सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 246 अंक चढ़कर बंद

मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर कायम रहा। पिछले कुछ दिनों लगातार गिरावट के बाद इस हफ्ते मार्केट ने तेजी दिखाई है और आज अंतिम दिन सुबह सेंसेक्स 50 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 39,104 के स्तर पर खुला शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 39,298 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 11,661 के स्तर पर बंद हुआ है।

जहां तक डॉलर के मुकाबले रुपए की बात है तो आज यह एक डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला। पिछले सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 71.16 के स्तर पर बंद हुआ रुपए आज गिरावट के साथ 71.19 के स्तर पर खुला है।

इससे पहले गुरुवार को वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 453 अंकों की बढ़त के साथ 39,025 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 11,586 के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *