रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दूसरी बार कोरोना का हराया है। 5 दिन तक कोविड गाइडलाइन का पालन करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लोगों का आभार भी जताया है जिन्होंने इस कठिन घड़ी में उनकी परवाह की। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री 2 जनवरी को अपने अंबिकापुर प्रवास के दौरान सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना हुए थे। वहां आरटी-पीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे थे।
4 दिन तक कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आने पर उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया। इसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो लगातार मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे। डॉक्टरों, शुभचिंतकों को धन्यवाद।