साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन – डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक क्विंटन डीकॉक, जुबेयर हमजा, फाफ डु प्लेसी, टेंबा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे और लुंगी एंगिडी
साउथ अफ्रीका की टीम ने पांच बदलाव किए हैं. ऐडन मार्करम और केशव महाराज चोट के चलते बाहर हो गए हैं. बल्लेबाजी में भी बदलाव करते हए डी ब्रुयन, सेनुरन मुथुस्वामी और वर्नोन फिलेंडर को बाहर रखा गया है. लुंगी एंगिडी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं हेनरिक क्लासेन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. स्पिन गेंदबाज जॉर्ज लिंडे साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट डेब्यू करेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन – मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादाव और मोहम्मद शमी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फाफ डु प्लेसी टेंबा बावुमा को लेकर आए थे टॉस के लिए हालांकि इसके बावजूद वह हार गए
कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किए गए शाहबाज नदीम आज मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे