जिंदादिल इंसानों की एक ही फितरत होती है सबको हंसाते रहना। वह नहीं चाहते की दुनिया में कोई इंसान दुखी हो। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में जिंदादिल इंसान ने मरने के बाद कब्र में जाते-जाते कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस इंसान ने अपने मौत से पहले ही सोच लिया था कि वह जाते-जाते अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार वालों को हंसाते हुए जाएगा।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के डबलिन में 8 अक्टूबर को 62 साल के शे ब्रेडले की मौत हो गई। ब्रेडले तीन साल से कैंसर की जंग लड़ रहे थे। शे ब्रेडले एक जिंदादिल इंसान थे और हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे। ब्रेडले की अंतिम इच्छा थी कि वो जाते-जाते भी लोगों को हंसाते हुए जाएं। जिसकी तैयारी उन्होंने पहले से ही कर ली थी। ब्रेडले ने दोस्तों और परिवार के लोगों से प्रैंक करने के लिए एक रिकॉर्डिंग तैयार की थी।जब ब्रेडले को कब्र में दफनाया जाने लगा तो उनके कब्र से आवाज आने लगी। ‘यहां काफी अंधेरा है, मुझे बाहर निकालो, वहां कोई पादरी है? मैं सुन सकता हूं। मैं शे हूं। मैं बॉक्स में हूं। मैं सिर्फ गुडबाय कहना चाहता हूं।’ कब्र से आती इन आवाजों को सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल लोग हैरान हो गए। शे ब्रेडले की आवाज सुनकर पहले तो लोग घबरा गए लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह उनका प्रैंक है तो लोग हंसने लगे।शे ब्रेडले के इस प्रैंक का वीडियो उनकी बेटी एंड्रिया ब्रेडले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एंड्रिया ने बताया कि उनके पिता ने इस रिकॉर्डिंग को एक साल पहले ही तैयार कर रखा था। इस बात की जानकारी केवल मेरे भाई जोनथन और उनके भांजे बेन को था। एंड्रिया ने बताया कि पिता जी चाहते थे कि उनके आंतिम संस्कार में कोई रोए नहीं। सभी लोग खुशी-खुशी उनको विदा करें और जिसके लिए उन्होंने ऐसा किया। एंड्रिया ने ट्विटर पर वीडियो के साथ अपने पिता शे ब्रेडले की तस्वीर भी पोस्ट की है।
अंतिम संस्कार करने आये लोगो को बॉक्स से सुनाई दी ये आवाज-‘मुझे बाहर निकालो’,फिर हुआ ऐसा…
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/10/download-29.jpg)