साप्ताहिक राशिफल 20 अक्टूबर 2019 से 26 अक्टूबर 2019 तक

卐 जय महाकाल 卐

प्रिय पाठकों,

यह राशिफल लग्न पर आधारित है, अपने लग्न राशि के आधार पर अपना भविष्यफल देखें।

मेष लग्न वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, इस समय किसी भी प्रकार का गलत करने से व झगड़ा झंझट से आपको बचना चाहिए, आपका साहस बढ़ा हुआ रहेगा, प्रेम संबंधों में भिंडी के ग्रह संकेत देते हैं।

वृषभ लग्न वालों के लिए यह सप्ताह सुख में बढ़ोतरी वाला रहेगा, आपको धन का सुख के साथ-साथ सुदूर क्षेत्र की यात्रा की जो भी बनता है, इस समय आपके खर्चे में वृद्धि रहेगी आपको अत्यधिक खर्चे से बचना चाहिए।

मिथुन लग्न वालों के लिए यह सप्ताह नौकरी में किस्मत आजमाने बालों के लिए खास रहने वाला है मित्रों के सहयोग से सफलता प्राप्ति संभव है, घूमने फिरने तथा कार्यक्षेत्र से संबंधित लाभ की संभावना बनती है।

कर्क लग्न वालों के लिए यह सप्ताह वाहन मकान अथवा जमीन से संबंधित अटका पड़ा कोई कार्य था वह पूर्ण होंने से फायदेमंद रहेगा, इस समय अत्यधिक खर्च होने की संभावना बनती है कुछ मानसिक चिंता भी बनी रह सकती है, इस समय वाद विवाद से आप को बचाने की सलाह दी जाती हैं।

सिंह लग्न वालों के लिए यह सप्ताह काफी मेहनत भरा रहने वाला है, इस समय आपको आपके प्रयासों से आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा, लाभ में बढ़ती रहेगी, आपको किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहने की सलाह दी जाती है, कार्यक्षेत्र में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ध्यान देने की आवश्यकता है।

कन्या लग्न वालों के लिए यह सप्ताह साहस से परिपूर्ण रहेगा, इस समय आप कोई भी फैसला तत्काल लेने की क्षमता रखेंगे, कोर्ट कचहरी अथवा दवाई वगैरह में खर्चों के कारण जमा पूंजी में कमी के संकेत ग्रह देते हैं, इसमें एक अंजाना भय आपको परेशान कर सकता है।

तुला लग्न वालों के लिए यह सप्ताह आमदनी में भाग्य के द्वारा बढ़ोतरी होने की संभावना बनती हैं, इस समय आपकी इच्छा पूर्ति सम्भव है, भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना दिखती है, मन प्रसन्न रहेगा।

वृश्चिक लग्न वालों के लिए यह सप्ताह की शुरुआत में मानसिक अशांति के साथ कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव अथवा कुछ परेशानियों भरा रहने वाला है, आपको आपके कार्यक्षेत्र में संघर्ष एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु लग्न वालों के लिए बहुत ही अच्छा समय है, इस समय उन्हें अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति संभव है, इस समय उनको सरकार तथा पिता से लाभ होने की संभावना बनती है, समस्त प्रकार की भौतिक सुख एवं लग्जरी की प्राप्ति के योग बनते हैं।

मकर लग्न वालों के लिए कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां एवं चुनौतियां का योग बनता है, इस समय उन्हें छल कपट धोखे से सावधान रहने की सलाह दी जाती है, कोई भी कार्य सोच समझकर करें अन्यथा भारी हानि होने की संभावना बनती है।

कुंभ लग्न वालों के लिए उनके जीवन साथी का व्यवहार उनकी आंतरिक प्रसन्नता को बढ़ाने वाला रहेगा, जीवनसाथी के सहयोग से भाग्य में प्रबलता आने की योग हैं, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कुछ दुष्ट मित्रों के द्वारा परेशानी संभव है।

मीन लग्न वालों के लिए पिता के स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, शत्रु पीड़ा इस समय आप को भोगनी पड़ेगी, आपके अधिनस्थ कर्मचारी आपको परेशान कर सकते हैं, जमा पूंजी में कमी के संकेत बनते हैं, इस समय आप कार्य क्षेत्र से संबंधी कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे।

टिप : * भविष्यफल गोचर मे लग्न पर आधारित है पूर्ण एवं सटीक जानकारी हेतु कुंडली में दशा-अंतर्दशा का अध्ययन बहुत आवश्यक है।

* अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को इसी पेज पर देखें।

Astro Raju chhabra(devendre singh)

“”Kundli specialist””  Falit jyotish

Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *