खुशखबरी! लगातार 5वें दिन पेट्रोल की कीमतें स्थिर, जानें डीजल कितना हुआ सस्ता

ई दिल्ली. त्योहारी सीजन में तेल के मोर्चे पर आम लोगों को राहत मिली है. पेट्रोल (Petrol Price) की कीमतों में लगातार 5वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है. राजधान दिल्ली में रविवार को जहां पेट्रोल (Petrol) का भाव स्थिर रहा. वहीं डीजल (Diesel) के दाम में 7 पैसे की कटौती हुई.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.27 रुपए, 75.92 रुपए, 78.88 रुपए और 76.09 रुपए प्रति लीटर हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.17 रुपए, 68.60 रुपए, 69.43 रुपए और 69.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

SMS से पता कर सकते हैं अपने शहर का भाव

अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *