दंतेवाड़ा में 4 इनामी समेत 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बड़ी वारदातों में थे शामिल

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सल (Naxal) हिंसा के खिलाफ पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस का दावा है कि 4 इनामी समेत 28 नक्सलियों (Naxalite) ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. दंतेवाड़ा (Dantewada) के चिकपाल पुलिस कैम्प में नक्सलियों ने समर्पण किया है. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बड़ी वारदातों में शामिल थे. नक्सल हिंसा के मामले में पुलिस को इन नक्सलियों की तलाश लंबे समय से थी.

दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) के मुताबिक कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पेद्दारास एलओएस कमाण्डर हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू पिता बोटी राम मण्डावी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी सूरनार ने चिकपाल कैम्प में सरेंडर किया था. इसके बाद उसने स्थानीय गोंडी बोली के माध्यम से नक्सलियों के विकास विरोधी विचारधारा और नक्सलवाद से होने वाले नुकसान के बारे में अपने साथियों को जानकारी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं को बताया. इसके बाद 27 और नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.

इन्होंने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के प्लाटून कमांडर मंगलू मड़कामी, कटेकल्याण एलओएस सदस्य बामन कवासी, एलजीएस सदस्य हांदा, पोड़ियामी गंगी, सन्नू मरकाम, भीमा कुड़ामी, हांदो कुडामी, रोसोल माडवी, जोगा कवासी, बुधरा माडवी, आयता मडकामी, आयतू मडकामी, हडमा सोढ़ी ने सरेंडर किया. इनके साथ ही मादे कुहराम, बामन मरकाम, लक्खो कुडामी, लखमा मुचाकी, हुंगा मुचाकी, सुकड़ा मुचाकी, गागरू मरकाम, सुकड़ा मड़कामी, हडमा कवासी, लच्छू कोवासी, बामन मरकाम, बुधराम कोवासी, हिड़मा मड़काम, सुकड़ा कोवासी व महादेव पोड़ियाम ने सरेंडर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *