रायपुर: यूपी के सियासी दंगल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं। सीएम भूपेश यूपी में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री झांसी में कांग्रेस प्रत्याशियों के सपोर्ट में चुनाव प्रचार करेंगे, जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल दतिया पहुंचे।
इस दौरान एयरपोर्ट पर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। सीएम भूपेश दतिया से सीधे झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। आज बुंदेलखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वे फिर दतिया लौटकर मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे।