21 अक्टूबर 2019 – पढ़े सोमवार का राशिफल

मेष -आपके संपर्कों का दायरा बढ़ेगा। संतान को उच्‍च शिक्षा संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं को नजर अंदाज न करें। प्रेम प्रसंगों के लिए समय श्रेष्‍ठ है।

वृषभ – आत्‍मविश्‍वास व कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। गहरी सूझ से पारिवारिक विवादों में तालमेल बनाएंगे। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। ईश्‍वर भक्ति में ध्‍यान लगाएं। यात्रा न करें।

मिथुन – आपकी रचनात्‍मक प्रतिभा खुलकर सामने आ सकती है। वाहन चलाते समय ध्‍यान रखें। वित्‍तीय स्थिति सुदृढ़ बनी रहेगी। प्रेमियों के बीच तकरार हो सकती है। क्रोध व आवेश से दूरी बनाए रखें।

कर्क – किसी व्‍यक्ति से बहुत प्रभावित हो सकते हैं। नौकरी में स्‍िथति मनोनुकूल रहेगी। राजकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है। वित्‍तीय स्‍िथति बेहतर रहेगी। परिवार में हर्षोल्‍लास का वातावरण रहेगा।

सिंह – यात्रा के दौरान चोरी दुर्घटना का भय है। धार्मिक आयोजनों में अधिक व्‍यय होने से चिंता बढ़ सकती है। मित्रों के बीच मनमुटाव हो सकता है। सेहत सामान्‍य। व्‍यापार में अच्‍छा मुनाफा हो सकता है।

कन्या – यात्रा के दौरान चाेरी दुर्घटना का भय है। धार्मिक आयोजनों में अधिक व्‍यय होने से चिंता बढ़ सकती है। मित्रों के बीच मनमुटाव हो सकता है। सेहत सामान्‍य। व्‍यापार में अच्‍छा मुनाफा हो सकता है

तुला – प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। माता पिता का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। विरोधी विफल होंगे। घर में मेहमानों का शुभागमन हो सकता है। यात्रा सुखद।

वृश्चिक – खानपान में अति उत्‍सुकता के प्रति सतर्क रहें। सहकर्मी आपसे ईर्ष्‍या का भाव रखेंगे। व्‍यापार नौकरी में तरक्‍की हो सकती है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी।

धनु – सामाजिक कार्यों में व्‍यस्‍तता बढ़ेगी। घर में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है। सकारात्‍मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय व्‍यतीत होगा। सेहत सामान्‍य।

मकर – खर्च पर नियंत्रण रखें। किसी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्‍ताक्षर न करें। सेहत नरम गरम रह सकती है। यात्रा निरर्थक साबित हो सकती है। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने का योग है।

कुम्भ – घर की जिम्‍मेदारियाें का बखूबी निर्वहन करेंगे। संतान की शिक्षा, करियर, विवाह की चिंता हो सकती है। धार्मिक कार्यों पर व्‍यय हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए समय अच्‍छा है।

मीन – संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। जरुरतमंदों की सहायता करेंगे। नवीन वस्‍त्र, अाभूषण्‍ा क्रय करने की योजना बन सकती है। निवेश से बचें। वित्‍तीय पक्ष मजबूत बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *