पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, नाबालिग ने कैंची मारकर कर दी युवक की हत्या

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक नाबालिग ने युवक की हत्या (Murder) की दी है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी ने दुर्गेश पांडिया नामक युवक पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. आस-पास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस (Police) ने हत्या में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पैसों को लेकर हुआ था विवाद

पोलिश से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात शनिवार रात की है. दलदल सिवनी के रहने वाले दुर्गेश पांडिया और एक नाबालिग के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि दुर्गेश ने आरोपी नाबालिग को कुछ पैसे उधार में दिए थे. वो अपने पैसे वापस मांगने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू होगा.

कैंची मारकर हत्या

पैसों के लेन-देन को लेकर दुर्गेश और नाबालिग के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ता देखकर लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की. फिर नालाबिग अपने घर गया और हाथ में एक कैंची लेकर वापस दुर्गेश के पास आया. फिर उसने दुर्गेश पर कैंची से कई वार किए. जानलेवा हमले से युवक लहुलूहान हो गया. लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *