छत्तीसगढ़:- फिल्म लोरिक चंदा की रिलीज डेट अभी फाइनल नही हुई है लेकिन फिल्म अगले महीने यानी नवंबर माह में ही रिलीज होगी इसके साथ ही फ़िल्म के निर्माता प्रेम चन्द्राकर ने इसके ट्रेलर लॉन्च की भी डेट फाइनल कर दी है फिल्म का ट्रेलर बुधवार को यानी 22 अक्टूबर को लॉन्च होगा फ़िल्म का पोस्टर काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार लग रहा हैं इस फिल्म में गुलशन साहू और कुंती मढ़रिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे फिल्म भरपूर मनोरंजन करेगी फिल्म को प्रेम चन्द्राकर ने डायरेक्ट किया है. प्रेम चन्द्राकर के प्रोडेक्शन हाउस रूपांकन फ़िल्म प्रेजेंट्स ने प्रोड्यूस किया है अन्य कलाकार में डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू और चिमन साहू, आकाश सोनी नजर आएंगे ।
पटकथा- प्रेम चंद्राकर।
संवाद- स्व. प्रेम साइमन।
गीत- प्रेम चंद्राकर, पीसीलाल यादव।
संगीत- प्रेम चंद्राकर।