INDvSA 3rd test at Ranchi:विराट के नाम एक और खास रिकार्ड ,सबसे ज्यादा फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के बाद मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन पर ढेर हो गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया। यह आठवां मौका था, जब किसी एक भारतीय कप्तान ने टेस्ट इतिहास में विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया है।इससे पहले फॉलोऑन देने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज था। उनकी कप्तानी में सात बार फॉलोऑन दिया गया। उन्होंने 1993-94 को श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को दो बार फॉलोऑन दिया।

कप्तानों द्वारा दिए गए सबसे अधिक फॉलोऑनः
विराट कोहली- 8 बार
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 7 बार
महेंद्र सिंह धौनी- 5 बार
सौरव गांगुली- 4 बार

विराट कोहली ने अब तक 8 बार विपक्षी टीमों को फॉलोऑन दिया है, इनमें पांच भारत ने जीते और दो ड्रॉ मैच रहे। इस मैच को जीतकर भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से हथियाना का इरादा हकीकत के पास पहुंचता दिख रहा है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर फॉलोऑन दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने मैच पर अपन दबदबा बनाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *