रायपुर : मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के स्लम इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बस्तियों में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अभिनव पहल का स्वास्थ्य लाभ दैनिक कामगारों के साथ-साथ रहवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। 02 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का आरंभ किया गया है। सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया, योजना अंतर्गत लगभग 20 दिनों में 70 स्लम बस्तियों में शिविर लगाकर 5.20 लाख आबादी को कवर किया गया है। अब तक रायपुर शहरी इलाकों में कुल 5254 लोगों को मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें मेडिकल कैम्प यानी मुहल्ला स्तर पर क्लीनिक सेवा मिलने से कामकाजी और गृहणी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। मेडिकल यूनिट ने 2158 पुरुष व 3096 महिलाओं की जांच किया जिसमें 1209 महिलाओं में खून की कमी, 438 लोगों में उच्च रक्तचाप की शिकायत मिली उनको दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा आज की भाग-दौड़ और तनावभरी जिदंगी में बढ़ रहे मधुमेह रोग से बचाव के लिये भी लोगों को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के साथ-साथ जीवन शैली में बदलाव और खानपान को संयमित तरीके से रख कर कई रोगों से बचाव किया जा सकता है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मेडिकल यूनिट को मिले 113 मरीजों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इनमें 142 मरीजों में नेत्र रोग, 3 मरीज टीबी के मिले, 156 गर्भवती महिलाओं का जांच, 407 डायरिया पीडि़त व 1108 अन्य मरीजों को सर्दी, खांसी सहित अन्य की बीमारियों से ग्रसित पाया गया। नेत्र विकार के रुप में मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिंहाकिंत किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के साथ ही चल नोनी खून जांच करबो योजना को भी शिविर के माध्यम से प्राथमिकता से किया जा रहा है। ताकि एनिमिया से ग्रसित हितग्राहियों को उचित इलाज की सुविधाएं मिल सके।
राजधानी के शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 5254 लोगों को मिला लाभ
