रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। CM भूपेश बघेल सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि विपक्ष के साथी की तैयारी अधूरी लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हंटर वाली का डर इतना ज्यादा कि सबका लय ताल बिगड़ा हुआ है। सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस न होती तो आजादी न मिलती। कांग्रेस न होती तो किसान का कर्ज माफ न होता, 2500 रुपए पर धान की खरीदी न होती। कांग्रेस गरीब, उद्योगपति सबके लिए काम करती है।
CM भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उड़ता पंजाब बादल जी के समय हुआ, आप सहयोगी थे। यहां गांजा ओडिशा से आता है और MP जाता है। वे आपके सहयोगी है, आपके सांसद बोलते क्यों नहीं। नारकोटिक्स ब्यूरो को ओड़िशा भेजवाइए,वहां क्विंटल में मिलता है। गुजरात ने गांधी, पटेल दिए जिन्होंने देश आजाद कराया। अब दो नेता बेचने वाले और खरीदने वाले आए हैं। गोबर से खाद, बिजली, पेंट बनाने वाले हैं। गुजरात के विधायक देखने आए थे। अब केंद्र भी खरीदने की बात कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पहले नेता प्रतिपक्ष ने सदन में आत्महत्या की घटनों सहित अन्य मामलों को उठाया। कहा कि तीन साल में राज्य सरकार की उपलब्धि सिर्फ काल्पनिक है। छत्तीसगढ़ का मॉडल श्रेष्ठ तो 3 साल में 15 हजार लोगों ने आत्महत्या क्यों की। प्रदेश में अंतरद्वन्द चल रहा है।