छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने विधानसभा में सभी विधायकों से कहा- चलो एक साथ जाकर देखते हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’

छत्तीसगढ़ में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर उठे सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सभी विधायकों को फिल्म देखने को लिए आमंत्रित किया है। सीएम भूपेश ने विधायकों से कहा कि चलो एक साथ चलकर फिल्म देखते हैं। सीएम ने फिल्म देखने विधायकों को निमंत्रण भेजा है। राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में रात 8 बजे का शो बुक किया गया गया।

बता दें कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादतियों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर छत्तीसगढ़ में काफी विवाद उठा हुआ है। पहले थियेटर खाली होने के बाद हाउसफुल को बोर्ड लगाए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं की पीवीआर के कर्मचारियों से बहस भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। आबकारी विभाग ने इस मामले की जांच की, जिसे अफवाह बताया गया। इधर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पीवीआर प्रबंधन ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत की है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को फिल्म देखने को लिए आमंत्रित किया है। राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में बुधवार रात 8 बजे का शो बुक किया गया है, जहां सभी एक साथ द कश्मीर फाइल्स देखने जाएंगे।

भाजपा नेता लगातार बोल रहे सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं भूपेश सरकार पर लगातार फिल्म को लेकर हमला बोल रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि कश्मीर का विभाजन कांग्रेस के कारण हुआ है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छत्तीसगढ़ में नहीं दिखाने थियेटर मालिकों को डाराया जा रहा है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना, धारा 370, JNU के देश विरोधी वातावरण बनाने को दिखाया गया है। फिल्म के जरिए सच्चाई सामने आने पर कांग्रेस को डरने जैसी बातें भी भाजपा द्वारा कही गई है।

विस में उठा फिल्म को टैक्स फ्री करने का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी मूवी द कश्मीर फाइल्स का मामला फिर उठा है। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। भाजपा विधायकों का कहना था कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी आने के बाद इस कर का भी आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दीजिए। पिछले तीन दिनों से भाजपा नेता फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी जमकर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *