धमतरी, 21 मार्च 2022
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम-2006 के तहत गठित जिला स्तरीयवन अधिकार समिति की बैठक मंगलवार 22 मार्च को कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने समिति के सदस्यों को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम चार बजे उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि साथ में नगरीय/शहरी क्षेत्र के संबंध में गठित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक भी कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। समिति के सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।