रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर और गरीबों को 31 मार्च को फिर से सौगात मिलने वाली है। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भुगतान किया जाएगा। 31 मार्च को चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा।
इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी भुगतान हितग्राहियों को किया जाएगा, इनके अलावा इसी दिन गोधन न्याय योजना की राशि का भी भुगतान किया जाएगा।