जशपुरनगर 26 मार्च 2022
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में फरसाबहार विकासखंड में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगता चिन्हांकन शिविर लगाया गया। कलेक्टर ने जिले के सभी विकास खंड में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।