देश में अपहरण और हत्या की सबसे ज्यादा वारदात यूपी में, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी और एनसीआरबी 2017 (NCRB 2017) के क्राइम डाटा (Crime Data) ने देश के सबसे बड़े सूबे यूपी (UP) पर सवालियां निशान लगा दिए हैं. सोमवार को दिल्ली (Delhi) में जारी किए गए क्राइम डाटा के अनुसार देश में सबसे ज्यादा हत्या (Murder) और अपहरण ( kidnapping) की वारदात यूपी में हुई हैं. हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में हत्याओं का ग्राफ नीचे आया है. लेकिन अपहरण के मामलों में यूपी सभी को पीछे छोड़ते हुए देशभर की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

अपहरण की 20.8 फीसदी वारदात सिर्फ यूपी में

2017 में देशभर में 95 हजार 893 वारदात हुईं. 2016 में ये आंकड़ा 88 हजार था.

जबकि 2017 यूपी में 19 हजार, 921 वारदात हुई हैं.

2016 के मुकाबले ये 4023 केस ज्यादा हैं.

जबकि तीसरे नम्बर पर महाराष्ट्र (10,324), बिहार (8479), असम (7857) और 5वें नम्बर पर दिल्ली (6095) है.

हत्याएं कम होने के बाद भी देश में यूपी इसलिए है पहले नम्बर पर

एनसीआरबी के अनुसार 2017 में देशभर में हत्या के 28 हजार, 653 मामले दर्ज किए गए.

जबकि 2017 में यूपी में सबसे ज्यादा 4 हजार, 324 हत्याएं हुई हैं.

हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में ये आंकड़ा कम हुआ है.

2016 में यूपी के अंदर हत्या के 4 हजार, 889 केस सामने आए थे.

हत्याओं के मामले में दूसरे नम्बर पर बिहार (2803), महाराष्ट्र (2103), मध्य प्रदेश (1908), तमिलनाडु (1560), और सबसे चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ दिल्ली (487)  छठे नंबर पर है.

इस बारे में हमने जब पूर्व डीजीपी यूपी पुलिस विक्रम सिंह से बात की तो उनका कहना था, अपहरण, हत्या, महिलाओं के खिलाफ क्राइम यूपी ही नहीं देश के किसी भी हिस्से में बढ़ता है तो वो एक बड़ी चिंता का विषय है. हालांकि आंकड़ों को देखकर एकदम से इतना विचलित नहीं होना चाहिए. यूपी की जनसंख्या के हिसाब से भी आंकड़ों पर गौर करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *