किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है
जशपुरनगर 28 मार्च 2022
पत्थलगांव राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम गोढ़ीकला के यूनिक स्नैक्स मिक्सचर फैक्टरी के चौथे फ्लोर में आग लगने की सूचना मिलने पर पत्थलगांव के स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू पा लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही मौके पर टीम द्वारा प्रकरण बनाया गया और स्थानीय प्रशासन पूरी सहायता कर रही है। सूचना मिलने पर जशपुर, अम्बिकापुर और रायगढ़ से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया और प्रशासन ने समय पर आग को काबू कर लिया गया है।