रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया धमाकेदार ऑफर, ”All-In-One Plan” के तहत मिलेगी कम पैसे में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा

नईदिल्ली 22 अक्टूबर 2019। रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले तीन Jio Prepaid Plans उतारे गए हैं, ये प्लान 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आ रहे हैं। Jio ने इन्हें ऑल-इन-वन प्लान नाम दिया है, यूज़र्स को 1,000 अतिरिक्त ऑफनेट IUC मिनट मिलेंगे। इन प्लान्स की कीमत 222 रुपए, 333 रुपए और 444 रुपए है। ग्राहकों को इन सभी प्लान में फ्री डेटा, फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए कंपनी 1000 मिनट (करीब 16 घंटे) महीनेभर के लिए दे रही है।

रिलायंस जियो के 222 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की। जियो के इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट्स मिलेंगे। 333 रुपये और 444 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ भी प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और समान कॉलिंग बेनिफिट मिलेंगे। इसके अलावा 555 रुपये वाले Jio Prepaid Plan के साथ 84 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट्स मिलेंगे।

जियो के नए प्लान की डिटेल

प्लान वैलिडिटी डेटा IUC मिनट
222 28 दिन 2GB डेली 1000 मिनट
333 56 दिन 2GB डेली 1000 मिनट
444 84 दिन 2GB डेली 1000 मिनट

ऑल-इन-वन की खासियत

  • ग्राहक इन प्लान्स की कीमत (222, 333, 444) आसानी से याद रख पाएंगे
  • अनलिलिटेड वॉयस, SMS, ऐप्स के साथ 2GB डेटा डेली वाले किफायती प्लान
  • कंपनी का कहना है कि दूसरी कंपनियों की तुलना में ये 20-50% तक सस्ते हैं
  • बेस प्लान पर 111 रुपए का अतिरिक्त भुगतान 1 महीने की अतिरिक्स सेवा देगा

दूसरी कंपनियां से इस तरह सस्ते

  • 2GB डेटा डेली महीनेभर तक दूसरी कंपनियां 249 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 222 रुपए लेगी।
  • 2GB डेटा डेली दो महीने तक दूसरी कंपनियां 500 रुपए में दे रही हैं, जबकि जियो इसके लिए 333 रुपए लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *