रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार आज रतनपुर में स्थित माँ महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कृषि मंत्री और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे भी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने माँ महामाया के दर्शन कर पुजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होनें कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बात ही की। वही मुख्यमंत्री बघेल कल डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जहां उन्होनें माता की पूजा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही सीएम महामाया के दर्शन कर प्रचार के खैरागढ़ के लिए निकलेंगे।
सीएम बघेल पहुंचे रतनपुर : कृषि मंत्री के साथ किया माँ महामाया के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना…
