रायपुर, 22 अक्टूबर 2019
मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के संबंध में विभागों द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के विषय में चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सुश्री रीता शांडिल्य को विभागों से प्राप्त कार्ययोजनाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री के.डी.पी. राव, गृह श्री सी.के. खेतान, वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, श्री मनोज पिंगवा और श्री रविशंकर शर्मा सहित समस्त विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।