निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालयों में उपस्थित रहें शिक्षक

बेमेतरा: प्रमुख सचिव, छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बीते दिनों समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री अरविन्द मिश्रा के द्वारा जिले के जिला मिशन समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति, समस्त सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा 15 मई 2022 तक कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के बच्चों में कक्षावार निर्धारित न्यूनतम दक्षता के लक्ष्य को हासिल करने पर चर्चा की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों ने अपने बच्चों को हमें सौंपा है ताकि हम उन बच्चों में उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता विकसित कर पाएँ। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें सभी उचित प्रयास करने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित किया जाए। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने कहा कि 19 अप्रैल से जिले के सभी स्कूलों में सघन निरीक्षण किया जाएगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी. ए.बी.ई.ओ., सी.ए.सी. द्वारा प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा 19 अप्रैल 2022 के पूर्व जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। संकुल शैक्षिक समन्वयक एक दिन में अपने संकुल के केवल एक ही विद्यालय में उपस्थित रहकर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश इस बैठक के माध्यम से दिए गए हैं उसका पालन विद्यालय स्तर पर दिखना चाहिए, इसके लिए आवश्यकता हो तो संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक लेकर भी निर्देशों से अवगत कराया जा सकता है। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने समस्त शिक्षकों से अपील की कि इस वे निर्धारित विद्यालयीन समय पर विद्यालयों में उपस्थित रहें। संकुल शैक्षिक समन्यकों की बैठक में अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा ने अनुपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री होरीलाल मिर्झा सी.ए.सी. बीजा, श्री राजेश कुमार जायसवाल सी.ए.सी. केहका, श्री मयंक राजपूत सी.ए.सी. पतोरा एवं श्री अशोक बांधे सी.ए.सी.टेमरी का 12 अप्रैल 2022 का वेतन रोके जाने के निर्देश।

बैठक को श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी बेमेतरा, श्री खिरामन वर्मा एम.आई.एस. प्रशासक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा के प्राचार्य श्री एच.के.भुवाल, श्री कमोद ठाकुर, डी.एम.सी. श्री कमलनारायण शर्मा ए.पी.सी. ने भी विद्यार्थियों में न्यूनतम अधिगम को प्राप्त करने में के उपायों पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *