बिलासपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची हैं। प्रवास के दौरान गुरु घासीदास विश्वविद्यालय,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, इसके साथ ही सी वी रमन महाविद्यालय में आयोजित जनजाति महोत्सव में भी भाग लेंगी। राज्यपाल अनुसुईया उइके के दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसएसपी पारुल माथुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
2 दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके
