रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता का आगामी आयोजन जनवरी 2023 में
रायपुर, 20 अप्रैल 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मानस मंडली प्रोत्साहन योजना के तहत आगामी वर्ष 2023 के माह जनवरी में अगला रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा इस वर्ष मानस मंडली प्रतियोगिता के माध्यम से सात हजार मंडली के 70 हजार कलाकारों को हिस्सा दिलाने का सराहनीय कार्य किया गया है। श्री बघेल ने कहा कि मानस मंडली प्रतियोगिता को और अधिक व्यापक और जनसहभागिता के लिए ग्राम स्तर से प्रतियोगिता प्रारंभ की जाए। विभाग द्वारा गठित एक कमेटी मॉनीटरिंग करें और मौके पर ही पुरस्कार देने की व्यवस्था की जाए।