सूरजपुर/ 22 अप्रैल 2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के समस्त नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा 2022 की उत्तरपुस्तिकाएं निर्धारित समय सारणी अनुसार महाविद्यालय में जमा करना होगा। जिसके लिए 27 अप्रैल को बीए व बीएसी तृतीय नियमित, 28 अप्रैल को बीकॉम तृतीय नियमित, स्वाध्यायी, बीसीए तृतीय नियमित, बीएससी तृतीय स्वाध्यायी, बीए तृतीय स्वाध्यायी, 29 अप्रैल को बीए तृतीय स्वाध्यायी, 30 अप्रैल को बीकॉम द्वितीय नियमित, स्वाध्यायी, बीए द्वितीय नियमित, बीएससी द्वितीय नियमित, 02 मई को बीसीए, बीएससी व बीए द्वितीय स्वाध्यायी, 04 मई को बीकॉम प्रथम नियमित, स्वाध्यायी एवं बीए, बीएससी व बीसीए प्रथम नियमित, 05 मई को बीए व बीएससी प्रथम स्वाध्यायी, 06 मई को डीसीए, पीजीडीसीए व स्नातकोत्तर पूर्व के सभी विषय तथा 07 मई को स्नातकोत्तर अंतिम के सभी विषय के विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाएं महाविद्यालय में जमा करेंगे।