4 मई से CM भूपेश का 90 विधानसभा में दौरा, सरगुजा संभाग से शुरुआत, मिशन-2023 के रूप में देखा जा रहा

छत्तीसगढ़ में चुनावी मिशन से पहले सीएम भूपेश बघेल फील्ड में उतरकर योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। 4 मई से प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बारी-बारी जाएंगे और कामकाज की टोह लेंगे। भूपेश स्थानीय स्तर पर परफार्मेंस के साथ आम लोगों से फीडबैक भी लेंगे। सीएम का चौपर विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों में उतरेगा। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश दौरा की शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में बारी-बारी से दौरा प्रस्तावित है। सरगुजा संभाग के सामरी विधानसभा से दौरे की शुरुआत होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं 3 ग्रामों में आकस्मिक रूप से दौरा किया जाएगा। सीएम किस गांव में जाएंगे यह पहले से तय नहीं होगा। कुछ घंटों पहले ही प्रशासनिक अमले को जानकारी दी जाएगी। सीएम इन ग्रामों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय कामों, शासकीय कार्यालयों आदि का निरीक्षण करेंगे। सीएम ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे तथा उनसे फीड बैक व सुझाव लेंगे। मुख्यमंत्री उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम के विधानसभा दौरे को मिशन 2023 के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *