रायपुर, 28 अप्रैल 2022
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नगर पंचायत समोदा जिला रायपुर में 29 अप्रैल को करीब पांच करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। डॉ. डहरिया समोदा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-1 हाट बाजार निर्माण कार्य लागत 29 लाख 51 हजार रूपए का भूमिपूजन करेंगे। वार्ड क्रमांक-1 में प्राथमिक शाला समोदा के पास सात लाख 73 हजार रूपए की लागत से चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य का भी भूमिपूजन करेंगे। वार्ड क्रमांक-11 कागदेही स्वागत गेट के पास छह लाख 14 हजार रूपए की लागत से चौक के सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन, कर्मा मंदिर के पास डोम सेड एवं फ्लोरिंग कार्य लागत 25 हजार रूपए, वार्ड क्रमांक-1 पुन्नी मेला स्थल में विकास एवं उन्नयन कार्य लागत 20 लाख 78 हजार रूपए, वार्ड क्रमांक-6 कुसमुंद चौक लागत 5.44 लाख एवं वार्ड क्रमांक-7 कुसमुंद बस स्टैण्ड चौक 7.75 लाख रूपए की लागत से सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह से वार्ड क्रमांक-4 में रंगमंच निर्माण लागत 3.96 लाख रूपए, वार्ड-10 कुसमुंद में 3.96 और वार्ड-9 में 3.96 लाख रूपए की लागत के रंगमंच का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह से अधोसंरचना मद से स्वीकृत नाली निर्माण सहित अन्य कार्य लागत 2.98 लाख रूपए, वार्ड-14 में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य एवं बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 25 लाख और वार्ड-9 में सांस्कृतिक भवन एवं बाउंड्रीवाल 25 लाख रूपए की लागत का भूमिपूजन करेंगे। डॉ. डहरिया वार्ड-9 में 19 लाख रूपए की लागत से गौठान निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।