सरगुजा. सीएम बघेल 4 मई से लगातार जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं और मौके पर ही फैसला कर रहे हैं. शिकायतों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की खूब तारीफ भी हो रही है. सौगातों की बौछार भी हो रही है. आज इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन पर बैठकर भोजन किया. इस दौरान श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया, स्थानीय विधायक डॉ. प्रीतम राम भी मौजूद रहे. सीएम बघेल ने जमीन पर बैठकर चेंच लकड़ा की रस्सेदार सब्जी, उड़द दाल का बरा, जवाफूल चावल, अरहर दाल, आम की चटनी और पापड़ का स्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने प्रेमपूर्ण माहौल में ग्रामीण अवधेश प्रजापति के साथ गांव के मुद्दों पर चर्चा करते हुए भोजन ग्रहण किया. मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और हाल चाल जाना. इसके साथ ही घर की महिलाओं को साड़ी भेंट की. इस दौरान बिटिया मधुलिका ने मुख्यमंत्री को चारकोल पेंसिल से बनाई उनकी तस्वीर भेंट की. जहां मधुलिका की चित्रकारी के हुनर की मुख्यमंत्री ने सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन बहुत अच्छा लगा.
भेंट-मुलाकात में सौगातों की बौछार देकर भोजन करने जमीन पर बैठे सीएम बघेल, चेंच लकड़ा की सब्जी खाकर बोले- मजा आ गया…
