ग्राम साल्हेघोरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश
मुंगेली 14 मई 2022
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह विगत दिनों लोरमी विकासखण्ड के ग्राम साल्हेघोरी व राम्हेपुर एन पहुंचकर वहां संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। उन्होंने वहां ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, आईपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा दवाई की उपलब्धता, आवश्यक मेडिकल उपकरण, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम साल्हेघोरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु नवीन भवन निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर साल्हेघोरी में ग्राम मनकी के ग्रामीण श्री दिनेश कुमार को पुत्र रत्न एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राम्हेपुर एन में ग्राम खैराखुर्द के ग्रामीण श्री संजीत टोण्डे को पुत्री रत्न प्राप्त होने पर जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने नवजात बच्चों के पिता से मुलाकात की और उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान नवजात बच्चों को बेबी किट उपलब्ध नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई और ब्लाक मेडिकल आॅफिसर से फोन पर बात कर तत्काल बेबी किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान उपस्थित थी।