रायपुर : मुख्यमंत्री ने दिवंगत पायलट कैप्टन श्री गोपाल कृष्ण पंडा के घर पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजलि

परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की: ढांढस बंधाया

रायपुर, 17 मई 2022

परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की: ढांढस बंधाया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कैप्टन स्वर्गीय श्री गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कैप्टन स्वर्गीय श्री गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री बघेल ने कैप्टन स्वर्गीय श्री पंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कैप्टन पंडा के परिजनों से मिल कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य  सचिव श्री सुब्रत साहू और सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कैप्टन स्वर्गीय श्री गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर मौलश्री विहार स्थित आवास पर पहुंचकर
ज्ञातव्य है कि 12 मई को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश में कैप्टन श्री गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन श्री ए.पी. श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *