कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल बना राशनकार्ड
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
मुंगेली 31 मई 2022
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से पहंुचे आमजनों की समस्याओं एवं मागों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम दरवाजा के दृष्टि बाधित दिव्यांगजन श्री एवन ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कलेक्टर डॉ. सिंह ने दिव्यांगजन श्री एवन के आवेदन को गंभीरतापूर्वक लिया और जिला खाद्य अधिकारी को पात्रतानुसार राशनकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी श्री देवेन्द्र बग्गा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर श्री एवन को पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी कर दिया गया है। अब उन्हें प्रतिमाह 10 किलोग्राम चावल निःशुल्क प्राप्त होगा। जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदन सौंपते ही कलेक्टर डॉ. सिंह के हाथों तत्काल राशनकार्ड प्राप्त होने से दिव्यांगजन श्री एवन काफी खुश हैं। उन्होंने खुशी-खुशी बताया कि अब उनकी राशन की समस्या दूर हो गई है। जनदर्शन कार्यक्रम में अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन पत्र सौंपे। कलेक्टर डॉ. ंिसह ने प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।