जशपुरनगर: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची उपरान्त दावा आपत्ति 15 मई 2022 तक आमंत्रित की गई थी। दावा आपत्ति उपरांत 29 मई 2022 को मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टॉफ नर्स, नर्सिंग आईसीयू, एएनएम, एएनएम, सिक्योरिटी गार्ड के पदों में तकनीकी त्रुटियों के कारण दावा आपत्ति निराकरण में शामिल नहीं किया गया है। जिस हेतु स्टॉफ नर्स, नर्सिंग आईसीयू, एएनएम, एएनएम, सिक्योरिटी गार्ड के पदों के आवेदकों से पुनः दावा आपत्ति 09 जून तक आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं अथवा जिले के वेबसाईड www.jashpur.inc.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
स्टॉफ नर्स, नर्सिंग आईसीयू, एएनएम, सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए पुनः दावा आपत्ति 09 जून तक
