भानुप्रतापपुर। विश्व प्रसिद्ध फिल्म भूलन द मेज में जेलर की भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी शशि मोहन सिंह पिछले दिनों भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब पहुंचे और क्लब के सदस्यों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका एवं फिल्म के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
बता दें कि भूलन द मेज फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूरी कैबिनेट एवं अधिकारियों के साथ इस फिल्म को रायपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग करा कर देखा गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इसी फिल्म में जेलर की भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी शशि मोहन सिंह परिवार सहित भानूप्रतापपुर प्रेस क्लब पहुंचे थे।
फोटो