दन्तेवाड़ा : पर्यावरण दिवस के अवसर पर बापी के द्वारा कहानियों और गीतों के माध्यम से ग्रामीणों में पेयजल संरक्षण और स्वच्छता हेतु जागरूकता का दिया संदेश

दन्तेवाड़ा, 07 जून 2022

जिले में जल जीवन मिशन और यूनिसेफ के समन्वय से पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम चितालंका में पौधारोपण और योजना संबंधी कार्यक्रम रखा गया था। जिला दंतेवाड़ा के प्रत्येक ग्राम में यूनिसेफ के वालंटियर बापी द्वारा जिले के देवगुडि़यों में सतरंगी योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन के शुद्ध पेयजल उपयोग हेतु आईएसए और आईईसी सहायकों के साथ समन्वय कर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों के स्वस्थ, शिक्षित और अच्छे आर्थिक जीवन के उद्देश्य से वालंटियर बापी और नायक नायिका के द्वारा जागरूकता हेतु प्रत्येक ग्राम के घर-घर जाकर प्रत्येक ग्रामों परिवार को शुद्ध पेयजल के सुरक्षित उपयोग और रखरखाव के बारे में समझाया जा रहा है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जल जीवन मिशन श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन व कार्यपालन अभियंता एवं सचिव श्री निखिल कंवर, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्देशन और यूनिसेफ के सहयोग से बापी न उवाट कार्यक्रम के वालंटियर बापी एवं नायक नायिकाओं के द्वारा जिले में संचालित केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल के सुरक्षित संधारण और उपयोग, जल स्रोतों का रखरखाव, जल संरक्षण इत्यादि संबंधी ग्रामीणों में जागरूकता प्रसार करने में सहायक हैं। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर नल से जल है। जिसका संचालन ग्राम द्वारा सामुदायिक सहभागिता से किया जाना है। जल जीवन योजना योजना के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जल आंदोलन के रूप में प्रत्येक ग्रामों व्यक्ति में जागरूकता होना आवश्यक है। जिस हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में सहयोगी संस्थाओं द्वारा जागरूकता गतिविधियों जल सभा, जल रैली के माध्यम में जल जागरूकता आंदोलन किया जा रहा है। साथ ही यूनिसेफ के वॉलंटियर बापी के द्वारा कहानियों और गीतों के माध्यम से ग्रामीणों में पेयजल संरक्षण और स्वच्छता हेतु जागरूकता कार्य किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सतरंगी सभा का आयोजन कर देवगुड़ी परिसर में ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री पंकज साहू द्वारा जल संरक्षण हेतु जल के महत्व को प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से समझाते हुए उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण प्रक्रियाओं को बताया गया। बापी, नायक नायिकाओं, जल वाहिनियों के द्वारा स्वच्छता की जानकारी देते हुए हाथ धुलाई का प्रदर्शन किया गया। जल जीवन मिशन के आईएसए प्रतीक मिश्रा द्वारा एफटीके से जल गुणवत्ता जांच का प्रदर्शन किया गया। जल जीवन मिशन परियोजना जिला समन्वयक सुश्री शिल्पी शुक्ला के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, वालंटियर और उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया एवं जल गुणवत्ता जानकारी व शुद्ध पेयजल के उपयोग संबंधी जानकारी के उद्देश्य से स्थानीय भाषा में एक छोटे से नाटक जल वाहिनी, बापी, नायक नायिकाओं, और ग्रामीण महिलाओं के द्वारा करवाया गया। जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित होकर जल संबंधी चर्चा उपस्थित अधिकारियों से किए। जल गुणवत्ता और जल जनित बीमारियों की जानकारी देते हुए जल वाहिनियों के द्वारा एफटीके किट से जल परीक्षण करके पेयजल की शुद्धता को समझाया गया। जल जीवन मिशन द्वारा प्रत्येक ग्राम में पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु एफटीके किट दिया गया है, जिसमे प्रत्येक ग्राम के जल वाहिनियों के द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण कर रिपोर्ट मोबाइल से जेजेएम पोर्टल में अपलोड कर ग्राम सभा में या ग्राम प्रतिनिधियों को जानकारी दिया जाता है।
बापी और नायक नायिकाओं के द्वारा जल वाहिनियों के साथ सामंजस्य कर जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा जल जीवन मिशन में बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण के उपलक्ष्य में उपरोक्तानुसार कार्यक्रम में विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी से श्री प्रतीक मिश्रा, जल वाहिनी, यूनिसेफ के सहयोगी संस्था से पंकज साहू, राजेश बघेल, बापी, नायक नायिका, दीपक, पीरामल फाउंडेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *