बेमेतरा 07 जून 2022
बेमेतरा जिले की प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में संचालित सी-मार्ट का भी मुआयना किया और महिला समूह द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सी-मार्ट में अब तक एक लाख तीन हजार रुपये की सामग्री बेची जा चुकी है इसका संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रविकुमार उपस्थित थे।