धमतरी : राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 09 जून को लगाए जाएंगे शिविर

कुरूद तहसील में 03, नगरी में 02, मगरलोड, भखारा और कुकरेल में लगेगा 01-01 राजस्व शिविर

धमतरी 08 जून 2022

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसीलवार शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 09 जून को कुरूद तहसील में 03 चर्रा, मौरीकला, करगा, नगरी तहसील में 02 परसापानी, सिरसिदा, मगरलोड तहसील में 01 मारागांव, भखारा तहसील में 01 डोमा और कुकरेल तहसील में 01 जगह सियारीनाला में राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक कुरूद तहसील के चर्रा में लगने वाले राजस्व शिविर में ग्राम चर्रा के ग्रामीण शामिल होंगे, वहीं मौरीकला के शिविर में ग्राम मौरीकला, गोजी और करगा के शिविर में ग्राम करगा एवं हथबंद के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। नगरी तहसील के परसापानी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम परसापानी, अछोली, कल्लेमेटा, कौहापानी (गजकन्हार) और सिरसदा के शिविर में ग्राम सिरसिदा, रावनसिंघी और मल्हारी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी तरह मगरलोड तहसील के मारागांव में लगने वाले राजस्व शिविर में ग्राम मोहेरा, निरई, खड़मा (मा.), खड़मा (रै.), मड़वापथरा, गिरोलाडीह, सरईरूख, मारागांव, बोईरगांव, भोभलाबाहरा और सरईभदर के ग्रामीण शामिल होंगे। भखारा तहसील के डोमा में आयोजित शिविर में ग्राम गुजरा, डोमा, जुनवानी, खम्हरिया और बिरेतरा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कुकरेल तहसील के सियारीनाला में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम सियारीनाला, चनागांव, छिंदभर्री और बीजापुर के ग्रामीण शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *