धमतरी 15 जून 2022
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसीलवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 16 जून को नगरी तहसील के सिहावा (अति) और बेलरगांव में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। सिहावा (अति) के राजस्व शिविर में ग्राम सिहावा और भीतररास के ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं बेलरगांव में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम बेलरगांव, डोमपदर, बनौरा(रै.), भूमका रै.(विरान), हिर्रीडीह और भूमका माल.गु. के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।