मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी नजर आई है। सुबह सेंसेक्स 39058 के स्तर पर खुला और कुछ ही पलों में तेजी दिखाते हुए प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 39,184 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया वहीं निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,634 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
जहां तक डॉलर के मुकाबले रुपए की बात है तो यह बढ़त के साथ खुला है। आज एक डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 70.80 के स्तर पर नजर आया है जो बुधवार को यह 70.91 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले बुधवार को बाजार आईटी, फाइनेंस और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने की वजह से बुधवार को सेंसेक्स 94.99 अंक की तेजी के साथ 39,058.83 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 15.75 अंक की बढ़त लेकर 11,604.10 के स्तर पर बंद हुआ था।