धमतरी : राज्य आपदा मोचन निधि से साढ़े तीन लाख रूपए किए गए स्वीकृत

कोविड 19 से मृत सात व्यक्तियों के परिजनों को

धमतरी 20 जून 2022

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कोविड 19 से मृत कुरूद विकासखण्ड के सात व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए के हिसाब से कुल तीन लाख 50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया है। इनमें ग्राम कुरूद के श्री सनत कुमार साहू की कोविड 19 से मृत्यु होने पर आवेदक श्रीमती गीता साहू को 50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है। इसी तरह ग्राम राखी की पुनिया बाई साहू की मृत्यु होने पर आवेदक श्री नंदकुमार साहू, ग्राम खिसोरा के श्री शीतल ध्रुव की मृत्यु पर आवेदक श्रीमती चम्पेश्वरी ध्रुव, ग्राम बगौद की श्रीमती उदासा बाई की मृत्यु पर आवेदक श्री यमुना प्रसाद, सुश्री धनेश्वरी साहू की मृत्यु पर आवेदक श्री अशोक कुमार साहू, ग्राम सिंधौरीकला की श्रीमती तीजबाई की मृत्यु पर आवेदक श्री शांतनु और ग्राम करेलीबड़ी के श्री मुरहा राम सिन्हा की कोविड 19 से मृत्यु होने पर आवेदक श्री गजाधर प्रसाद को 50-50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है।
ज्ञात हो कि कोविड 19 की वजह से मृत व्यक्तियों के परिजन/आश्रितों को अनुदान सहायता देने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी कुरूद द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्वीकृति के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके मद्देनजर उक्त सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *