रायपुर, 03 जुलाई 2022
अंगनबाड़ी केंद्र करजी के नन्हें -मुन्ने बच्चों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर किया स्वागत। नन्हे -मुन्नों ने ‘हम बच्चो से करते प्यार ,हमारे कका शानदार’ गीत गाकर सुनाया। मुख्यमंत्री ने नन्ही माही ध्रुव से हाथ मिलाया और दुलार किया ।