बलरामपुर : कृषि विभाग द्वारा रागी, मक्का व उड़द बीज का किया गया वितरण

कृषक बीज पाकर नये तकनीक के साथ खेती करने के लिए हुए उत्साहित

बलरामपुर 11 जुलाई 2022

विकासखण्ड बलरामपुर के दूरस्थ ग्राम सीतारामपुर में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनांतर्गत रागी फसल प्रदर्शन हेतु रागी बीज का वितरण किया गया, जिसमें 100 एकड़ क्षेत्र हेतु प्रति किसान एक एकड़ की दर से 05 किलोग्राम रागी बीज 100 किसानों को वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जरहाडीह में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजनांतर्गत अन्तवर्ती फसल मक्का, उड़द प्रदर्शन हेतु मक्का एवं उड़द बीज वितरण किया गया, जिसमें 50 एकड़ क्षेत्र हेतु प्रति किसान एक एकड़ की दर से 50 किसानों को 50 एकड़ क्षेत्र के लिए हाईब्रिड मक्का एवं उड़द बीज का वितरण किया गया।
कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी दिया गया एवं कृषकों को उसी तकनीक से बीज की बोवाई करने एवं फसल लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कृषक बीज पाकर नये तकनीक के साथ खेती करने के लिए उत्साहित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *