Maharashtra-Haryana Chunav Result: महाराष्ट्र में भाजपा को बहुमत, हरियाणा में खट्टर की लुटिया डूबी

खास बातें

महाराष्ट्र 288= भाजपा-35, शिवसेना-24, बहुजन विकास आघाडी-1, एआईएमआईएम-1, समाजवादी पार्टी-1, कांग्रेस-16 एनसीपी-18, निर्दलीय-3 सीटों पर विजयी
हरियाणा 90= भाजपा-18, निर्दलीय-4, कांग्रेस-15, जजपा- 9, हरियाणा लोकहित पार्टी-1 सीट पर विजयी।

  • महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत
  • हरियाणा में फंसा पेंच, अमित शाह और सोनिया गांधी सक्रिय, दोनों पार्टियों के बड़े नेता दिल्ली तलब
  • लाइव अपडेट

    05:47 PM, 24-OCT-2019
    हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर चुनाव परिणाम के बाद राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि खट्टर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
    उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से जीतने के बाद कहा, मुझे बहुत खुशी है कि जनता ने मुझे इतने बड़े अंतर और इतने वोटों के साथ आशीर्वाद दिया है।
    महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस बोले, हमारे लिए दो सीटों के परिणाम चौंकाने वाले हैं, जोकि सतारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और परली विधानसभा क्षेत्र है। हमारे छह मंत्री हार गए हैं, हम कल कारणों का पता लगाएंगे। आज का दिन जीत का जश्न मनाने का है।
    महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि 15 निर्दलीय विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है और वो हमारे साथ आने को तैयार हैं। दूसरे भी आएंगे लेकिन इन 15 विधायकों में से ज्यादातर भाजपा और शिवसेना के बागी नेता हैं।
    महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे जीते। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य ठाकरे की जीत पर एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहा हूं।
    गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनादेश हरियाणा की वर्तमान सरकार के खिलाफ है और सभी दलों को एकजुट होकर एक मजबूत सरकार बनानी चाहिए, चाहे वह जजपा, बसपा, इनेलो या निर्दलीय उम्मीदवार हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *