जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा निःशुल्क प्रिकॉशन डोज
मरवाही विधायक डॉ के.के. ध्रुव ने प्रिकॉशन डोज अभियान का किया शुभारंभ
जिले के 50 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा कोविड टीका
गौरेला पेंड्रा मरवाही 15 जुलाई 2022
कोविड-19 वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है। मरवाही विधायक डॉ के.के. ध्रुव ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में प्रिकॉशन डोज अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे सभी लोग जिनका कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लगे हुए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो गए हैं। वे सभी स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हांकित वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए पात्र होंगें। जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 50 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसमें गौरेला और मरवाही विकासखंड में 18-18 और पेंड्रा विकासखंड के 14 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस अभियान की सफलता के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों के अतिरिक्त गांव, मोहल्लों और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक संस्थानों पर कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा ने वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिलेवासियों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से स्वयं टीकाकरण कराने और अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा।