मुंगेली 18 जुलाई 2022
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जिले के तीनों विकासखण्ड में निवासरत विभिन्न गांव के अनुसूचित जाति के युवाओं को मेडिसिन प्लान्ट्स ग्रोवर, वर्मीकम्पोस्ट प्रोड्यूजर, सेविंग मशीन ऑपरेटर, ब्यूटिथ्रेपिस्ट, मल्टीस्किल टेक्निशियन (फूड प्रोसेसिंग), असोसिएट डेक्सटॉप पब्लिसिंग, हॅण्डलूम परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु अनुसूचित जाति के युवाओं से निर्धारित प्रापत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली में संपर्क किया जा सकता है।