उत्तर बस्तर कांकेर 26 जुलाई 2022
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी कांकेर द्वारा अटल आवास कांकेर निवासी श्रीमती भगवती कुलदीप के घर में घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिया गया है।
श्रीमती भगवती कुलदीप ने गत दिवस ई- जनचौपाल के माध्यम से अपने घर में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को आवेदन प्रस्तुत किया था,जिस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर विद्युत वितरण कंपनी कांकेर के अधिकारी द्वारा भगवती कुलदीप से संपर्क कर विद्युत कनेक्शन हेतु सभी औपचारिकता पूर्ण कराया गया तत्पश्चात विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिया गया है । विद्युत कनेक्शन मिलने से हितग्राही भगवती कुलदीप बहुत खुश है ।