बीजापुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण

कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन
संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन करेंगे ध्वजारोहण

बीजापुर 13 अगस्त 2022

कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकनस्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त को मिनी स्टेडियम बीजापुर मंे आयोजित होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आज कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया। वहीं पूर्वाभ्यास के सभी कार्यक्रमों के गरिमामय एवं सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश वाचन, राष्ट्रगान, सलामी, पुरस्कार वितरण आदि पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *