कोरिया 17 अगस्त 2022
कलेक्टर ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक श्रीमति अम्ंिबका सिंहदेव की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत जगतपुर बहेराडंाड में पुलिया निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 20 हजार रूपये एवं ग्राम पंचायत कदमनारा के गोंडपारा में आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 20 हजार रूपये राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्हांेने इस कार्य हेतु जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त किया है।