रायपुर : ​​​​​​​दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए योगाभ्यास सत्र प्रारंभ

योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया योग सत्र का शुभारंभ

दृष्टिहीन बालिकाओं ने योग और संगीत की मनमोहक प्रस्तुति

रायपुर, 20 अगस्त 2022

 योग सत्र

छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने एवं योग को लोगों के दिनचर्या में शामिल कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दृष्टिहीन बालिकाओं को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने एवं आत्मशक्ति को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने आज रायपुर के हीरापुर स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड प्रेरणा संस्थान बालिका छात्रावास में नियमित योगाभ्यास सत्र का शुभारंभ किया। संस्थान  में नियमित योगाभ्यास सत्र का संचालन आयोग की योग प्रशिक्षिका कुमारी प्रियंका साहू द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था की दृष्टिहीन बालिकाओं द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही 4 वर्ष की प्रतिभावान बच्ची कु. टिकेश्वरी साहू द्वारा छत्तीसगढ़ राजगीत की संगीतमय मनमोहक प्रस्तुति को सभी लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरापुर वार्ड पार्षद श्रीमती कमलेश वर्मा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम. एल. पाण्डेय उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में छात्रावास की बालिकाएं और संस्था के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *